Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

ज़िंदगी गुज़र रही है

गुज़र रही है ज़िंदगी और गुज़र रही हूँ मैं, क्या रुकना क्या रोकना चल रही हूँ मैं, शायद जी रही हूँ मैं | मंज़िलों को पाना या खोना अपनी किस्मत है, रास्तों पर चलते रहना तो अपनी ज़रूरत है || इन रास्तो को देख सोचती हूँ कही थम तो जाऊं, बस और आगे ना जाऊं यही रह जाऊं | फिर वो रास्ते बुलाते हैं - कहते हुए धीमे से, सिर्फ जिंदा रहना है या जीना भी है ? मेरे साथ ज़िन्दगी गुजारना है या बस गुज़र जाना है || रास्तों पर जब आकर देखा तो इतनी भीड़ में कहा थी मैं, सबके साथ होकर भी कहीं अकेली थी मैं | हर रास्ते में सोचती रहती हूँ, कैसे बढ़ना है, क्या सही है, क्या गलत || संकरे रास्तों पर कभी दब कर चलना है, तो कभी पीछे हट कर फिर आगे बढ़ना है | चौड़े रास्ते हों तो भी बेफिक्रे नहीं हो सकते, दुसरो को भी आगे जाने देना है कभी, फिर खुद आगे बढ़ना है || कहीं ठहरना भी है, लेकिन वो पड़ाव है मुकाम नहीं | फिर यही सोच नए रास्ते पर निकलना है, मुड़ के देखना भी है, और यादों में खोना भी है || हर रास्ते में एक नयी कहानी है, एक नयी मैं हूँ  एक  नए तुम हो | खुद को ढूंढना भी है, और उन कहानियो में खुद को खोना भी है || मैं उ