16th August, 2018 when Indian Politics lost its shining Star :(
काल के कपाल पर तू नाद कर अभिमान से ।
जीवन समर का विजयी है, अब मृत्यु को सम्मान दे ।।
है सरस्वती पुत्र तू, दृढ़ चरित्र है तेरा ।
देशप्रेम के मापदंडों का **अटल** शिखर तेरा ।।
ऐ भूमि तू ना विषाद कर, घूमेगा फिर से काल चक्र ।
दूर कब तक रह सकेगा तुझसे ही जन्मा तेरा पुत्र।।
जीवन समर का विजयी है, अब मृत्यु को सम्मान दे ।।
है सरस्वती पुत्र तू, दृढ़ चरित्र है तेरा ।
देशप्रेम के मापदंडों का **अटल** शिखर तेरा ।।
ऐ भूमि तू ना विषाद कर, घूमेगा फिर से काल चक्र ।
दूर कब तक रह सकेगा तुझसे ही जन्मा तेरा पुत्र।।
- अमृता राय (भावभीनी श्रद्धांजलि)
Comments
Post a Comment