Skip to main content

ज़िंदगी गुज़र रही है

गुज़र रही है ज़िंदगी और गुज़र रही हूँ मैं,
क्या रुकना क्या रोकना चल रही हूँ मैं,
शायद जी रही हूँ मैं |

मंज़िलों को पाना या खोना अपनी किस्मत है,
रास्तों पर चलते रहना तो अपनी ज़रूरत है ||

इन रास्तो को देख सोचती हूँ कही थम तो जाऊं,
बस और आगे ना जाऊं यही रह जाऊं |
फिर वो रास्ते बुलाते हैं - कहते हुए धीमे से,
सिर्फ जिंदा रहना है या जीना भी है ?
मेरे साथ ज़िन्दगी गुजारना है या बस गुज़र जाना है ||

रास्तों पर जब आकर देखा तो इतनी भीड़ में कहा थी मैं, सबके साथ होकर भी कहीं अकेली थी मैं |
हर रास्ते में सोचती रहती हूँ, कैसे बढ़ना है, क्या सही है, क्या गलत ||

संकरे रास्तों पर कभी दब कर चलना है, तो कभी पीछे हट कर फिर आगे बढ़ना है |
चौड़े रास्ते हों तो भी बेफिक्रे नहीं हो सकते, दुसरो को भी आगे जाने देना है कभी, फिर खुद आगे बढ़ना है ||

कहीं ठहरना भी है, लेकिन वो पड़ाव है मुकाम नहीं |
फिर यही सोच नए रास्ते पर निकलना है, मुड़ के देखना भी है, और यादों में खोना भी है ||

हर रास्ते में एक नयी कहानी है, एक नयी मैं हूँ एक नए तुम हो |
खुद को ढूंढना भी है, और उन कहानियो में खुद को खोना भी है ||

मैं उन मंज़िलों में हूँ या रास्तों में, किसी की कहानी में हूँ या नहीं हूँ |
मेरा होना या ना होना ज़रूरी भी है क्या, ये तय करना है ||

मेरा होना ना होना किसी की तकलीफ है, तो किसी की ख़ुशी |
क्या फर्क पड़ता है - कहानी में सब अच्छे हो ज़रूरी तो नहीं ||

जो दिल में हैं उनके साथ अपने सफर की बस कहानियां बुननी हैं |

कितने दिन का साथ है वो कहाँ अपने हाथ है,
बस जितने पल हो सके उनके नाम कर सकूँ |
फिर उन कहानियों से निकलेंगे और रास्ते, और कहानियां... ||

कहानियों में ज़िंदा रहूँ ऐसी हों कुछ कहानियां, वरना ज़िंदा वो भी हैं, ज़िंदा मैं भी हूँ |
गुज़र रही है ज़िंदगी और गुज़र रही हूँ मैं, शायद जी रही हूँ मैं ||

Comments

  1. जिसके शब्दो मे ज़िन्दगी के होने का इतना एहसास हो वो ज़रूर पूरी तवज्जो से ज़िन्दगी जी रहा है और इसमें कोई शक नहीं!!!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Losing the sense of self to find myself again

6 months since my girl is gone and I still dread that night. I don't know if I dread or still can't believe how 2 hours can topple your life equations. I thought it was just the usual summer heat, gave her curd, and water; took her on my lap, making her drink some more water. And suddenly she had hiccups or some shocks, and stool came out. We rushed to the hospital, and I held her. She weighed 17-20 kg. Not a lot compared to my Doberman. While taking her through the elevator, I could feel her getting heavier, and my heart sinking deeper with that weight.  Just so much heaviness, and madness at that moment. I forgot my phone, Akshar picked up my sister's car key. Her husband was coming with us. While we were just leaving, she came running with her 2-year-old, saying the door got closed and Coffee (my Doberman) was inside. And all of us forgot the house keys. We left, while her husband stayed to figure out how to open the door. We were driving to Aundh Crown Hospital, and Aks...

सैलाब

समंदर की लहरों में खड़ी मैं, या मुझमें ही समंदर है | जो बह रहा है वो पानी है, या मेरे दिल का ये मंजर है || यूं उमड़ती है कहीं गहराइयों से, वो देखो उफनती लहर सैलाब सी बन के | फ़िर सोचु, संभालु और रोकू इसे, टकरा कर साहिल से लौट आना है इसे || कुछ सही, कुछ ग़लत की गुफ़्तगू में, "छोड़ो क्या फ़र्क पड़ता है" से "फ़र्क तो पड़ता है" की कश्मकश में | अल्हड़पन की नादानियाँ छोड़, ज़िम्मेदारियों के बोझ के तले, क्यों सही ही रहूँ कभी गलत भी तो करूँ, अपने सैलाब को दबाये, बिना शिकन क्यों हँसती रहूँ || क्यों मुश्किल है यूं खुद को इन लहरों में खो देना, जो हो पसंद बस मन का कर जाना | कभी बस गलत भी हो जाना, और सही होने की ज़िद से छूट जाना || कितना थका देती हैं ये लहरें, जब लौट आती हैं ज़ेहन में उथल-पुथल कर | कितना समेटु इन्हे? कही बह ना जाए आंखो से सैलाब बन कर || या बस खड़ी रहूँ साहिल पर, इंतज़ार में कुछ हो जाने के | सैलाब हो ये बर्बादी का, या हो आज़ादी का आगाज़ || डूबाये ये सैलाब मेरे ...

#MeToo embarrassed, ashamed, and Strong #MumbaiGirls

Those were the initial days when I had started travelling alone. For the first time in 15 years, I was travelling alone by Bus. I was anxious, worried if I will get down at correct stop or not. I would have asked almost 5 times to people if Ghatkopar station came, got down and I had no clue which way is station. Finally, I reach other side of the station and take another Bus, reach college. Wow! It is not so difficult Amrita. You can get used to it! I was wearing a fitted Sky Blue Salwar Kameez which was one of my favorites. While returning, Buses were not as empty as in the morning and I have no idea how to get into that. 4 Buses gone. Alright, need to get into that now, looked at people and next bus I’m in that crowded Bus. I’m in that fully packed Bus and touched everywhere, can’t say if it is space or intention. Ignore and keep moving! Now it is routine and everyday new story. Someone touching bottom, someone front. I can keep my Bag either front or back. I decide, it is ...